Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरSpiritual Enlightenment at Bhagwat Mahapurana Katha Swami Rajendranand Ji Emphasizes Importance of Bhagwat for Salvation

भागवत है मोक्ष का द्वार सभी अनुसरण करें : राजेनद्रानंद जी महाराज

भगवानपुर रैनी में चल रही श्री भागवत महापुराण कथा के छठे दिवस पर स्वामी राजेनद्रानंद जी महाराज ने भागवत को मोक्ष का द्वार बताया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया और समाज सेवा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 24 Sep 2024 10:37 PM
share Share

क्षेत्र के गांव भगवानपुर रैनी में चल रही श्री भागवत महापुराण कथा के छठे दिवस पर स्वामी राजेनद्रानंद जी महाराज ने कहा कि भागवत ही मोक्ष का द्वार है। इसलिए भागवत का अनुशरण करना चाहिए। स्वामी जी ने भगवान श्री कृष्ण लीला का विस्तार से वर्णन किया। जन्मदिन मनाते हुए बधाई गीत गाए गये। कथा में बाल लीला के साथ साथ कंस वध की कथा भी सुनाई। कथा सुन रहे सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गये । लोगों की आखों मे नम हो गयी। कथा मे विश्नोई समाज से एकजुट रहने को कहा और समाज सेवा मे लगे रहने का आह्वान किया । इस दौरान सुरेंद्र सिंह विश्नोई, अनिल विश्नोई, राजीव विश्नोई, सचिन उर्फ पिंटू, मंजीत विश्नोई, अर्पित विश्नोई, अजय जाट, पंकज जाट, सौरभ जाट, गोलू प्रधान, चंचल शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें