भागवत है मोक्ष का द्वार सभी अनुसरण करें : राजेनद्रानंद जी महाराज
भगवानपुर रैनी में चल रही श्री भागवत महापुराण कथा के छठे दिवस पर स्वामी राजेनद्रानंद जी महाराज ने भागवत को मोक्ष का द्वार बताया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया और समाज सेवा की...
क्षेत्र के गांव भगवानपुर रैनी में चल रही श्री भागवत महापुराण कथा के छठे दिवस पर स्वामी राजेनद्रानंद जी महाराज ने कहा कि भागवत ही मोक्ष का द्वार है। इसलिए भागवत का अनुशरण करना चाहिए। स्वामी जी ने भगवान श्री कृष्ण लीला का विस्तार से वर्णन किया। जन्मदिन मनाते हुए बधाई गीत गाए गये। कथा में बाल लीला के साथ साथ कंस वध की कथा भी सुनाई। कथा सुन रहे सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गये । लोगों की आखों मे नम हो गयी। कथा मे विश्नोई समाज से एकजुट रहने को कहा और समाज सेवा मे लगे रहने का आह्वान किया । इस दौरान सुरेंद्र सिंह विश्नोई, अनिल विश्नोई, राजीव विश्नोई, सचिन उर्फ पिंटू, मंजीत विश्नोई, अर्पित विश्नोई, अजय जाट, पंकज जाट, सौरभ जाट, गोलू प्रधान, चंचल शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।