Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSpeeding Motorcycle Crash Claims Young Man s Life in Sherkot

अनियंत्रित बाइक डिवाइडर पर चढ़ी, युवक की मौत

Bijnor News - शेरकोट में एक तेज गति से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे 27 वर्षीय युवक सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक नामक दूसरा युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 14 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

शेरकोट। हाईवे पर तेज गति से जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाडर पर लगी रेलिंग से जा टकराई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ला निकम्माशाह निवासी सुशील पुत्र राजेन्द्र व दीपक पुत्र कन्हैया गुरुवार की देर शाम बाइक से चुंगी नम्बर 5 की ओर से घर की ओर वापस आ रहे थे।जब वह रामसहायवाला चुंगी के निकट पहुँचे तो बाइक की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर पर चढ़ते हुए रेलिंग से जा टकराई। जिससे सुशील 27 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक घायल हो गया।सूचना पर मृतक के परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुँची। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल व मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें