Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरSikhs Protest Against Rahul Gandhi s Remarks Burn Effigy in Bijnor

सिखों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, सौंपा ज्ञापन

बिजनौर में जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में सिखों ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में राहुल के बयान को सिखों की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए निंदा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 05:54 PM
share Share

जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बिजनौर के तत्वावधान में सिखों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राहुल गांधी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में राहुल के बयान को सिखों की भावनाएं आहत करने वाला बताते हुए निंदा की गई। ज्ञापन में कहा गया, कि पिछले दिनों अमेरिका में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों का अपमान करते हुए यह भ्रामक व झूठा बयान दिया कि भारत में सिखों की आनबान शान पगड़ी व कड़ा पहनने नहीं दिया जा रहा है व उनकी अटूट आस्था के प्रतीक गुरुद्वारे में जाने पर भी रोक है। यह सिखों के लिए राहुल का असत्य बयान व दुष्प्रचार है जिसका सिख समाज विरोध करता है। इसके विपरीत मोदी सरकार में सिख भारत में शान से रह रहे हैं व अपनी धार्मिक पहचान व पूजा पद्धति बहुत अच्छे व सुखद वातावरण में कर रहे है। मांग की गई कि कांग्रेस व राहुल गांधी माफी मांगे तथा राहुल गांधी पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए राजनीति क्षेत्र से अयोग्य घोषित किया जाए। सरदार अरविंदर पाल सिंह, हरभजन सिंह, भाजपा नेत्री हरजिंदर कौर, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह, तरनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, परमिंदर सिंह आदि मौजूद बताए गए।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें