किरतपुर में निकाली गई राम बारात

किरतपुर में श्री झंडा रामलीला समिति द्वारा भगवान श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया। बारात का शुभारंभ देवा शंकर मंदिर से पूजा-पाठ के साथ हुआ। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए यह बारात श्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 4 Oct 2024 01:40 PM
share Share

किरतपुर। नगर मे श्री झंडा रामलीला समिति द्वारा श्री राम बारात जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकाला गया । राम बारात का शुभारंभ देवा शंकर मंदिर से पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया। बारात मे कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर झाकिया प्रस्तुत कि गई। राम बारात देवाशंकर मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री ठाकुरद्वारा शिव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। शुक्रवार को नगर में श्री झंडा रामलीला कमेटी द्वारा भगवान श्री राम बारात का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी ने भगवान राम लक्ष्मण आरती पूजन कर एवं तिलक लगाकर राम बारात का शुभारम्भ किया। । राम बारात नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री ठाकुरद्वारा शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई। शंकर कश्यप एवं उनके परिवार द्वारा बारात का स्वागत किया गया । जहां पर भगवान श्री राम जी की आरती एवं आए हुए सभी बराती भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया । नगर मे नीलेश्वर महादेव मंदिर एवं जैन समाज के द्वारा श्री राम बारात का भव्य स्वागत भी हुआ। श्री राम बारात का नेतृत्व श्री झंडा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कपिल रस्तोगी संरक्षक -रमेश चंद धीमान,संरक्षक कस्तोरी लाल कालरा, रामपाल प्रजापति,अशोक गुप्ता,नवनीत मित्तल,अमित अग्रवाल,लक्ष्मण कश्यप,बृजेश कुमार रस्तोगी,अरुण पुष्पक,अनिल चंद्रा, मिडिया प्रभारी दिव्यम अरोड़ा,सतीश पंडित,ऋषभ सिंघल,उषांक चड्ढा,अशोक सैनी,दिवेश रस्तोगी,नितिन रस्तोगी,अमित कालरा, आदेश गिरी, जुगल कालरा, मुन्नू सिंह राठी, महेन्दर रस्तोगी, मुकेश कुमार, विजय गर्ग, सतीश कुमार शर्मा,योगेंद्र रस्तोगी, राहुल शर्मा आदि ने किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें