श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की झांकी ने सभी का मोहा मन
काकरान वाटिका में श्री मद भागवत कथा का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य यजमान डॉ. मोहित शर्मा और शालिनी शर्मा ने व्यास पूजन किया। कथा में गिरिराज पर्वत की पूजा और भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोकुलवासियों की रक्षा...
काकरान वाटिका में चल रही श्री मदभागवत में मुख्य यजमान डॉ०मोहित शर्मा व शालिनी शर्मा निवासी साहित्य विहार कॉलोनी ने व्यास पूजन किया। भगवान श्री की स्तुति के साथ भागवत किंकर वासुदेव कृष्ण महाराज ने बताया कि गिरिराज के पूजन के कारण इंद्र कुपित होकर सात दिन तक लगातार बारिश करते रहे परंतु श्री कृष्ण जी ने गिरिराज पर्वत उठाकर समस्त गोकुल वासियों की रक्षा की और इंद्र के अहंकार का मान मर्दन किया। सोमवार को श्रीमद भागवत कथा में मथुरा प्रस्थान कंस वध उद्धव गोपी संवाद श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग की संगीत में भावपूर्ण वर्णन किया। प्रसाद व्यवस्था नवीन पांडे प्रवीण पांडे रुद्रपुर,विपिन चौहान तथा रमेश कारीगर बिजनौर द्वारा की गई। कथा व्यव्स्था में दिनेश चंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, राजीव शर्मा दानी, नरेश शर्मा, पुनीत अग्रवाल, अशोक शर्मा, सुशील शर्मा, राजीव बाजपेयी, अनीता वाजपेई, रवि राज राणा, मैत्रेय शर्मा, डॉ मोहित शर्मा, शशि शर्मा का सहयोग रहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।