पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने पर शेरकोट थाना सील
Bijnor News - शेरकोट थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के लगातार कोराना संक्रमित पाए जाने पर एस डी एम धामपुर द्वारा थाने को सैनिटाइज कराते हुए एहतियात के तौर पर सील...
शेरकोट थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के लगातार कोराना संक्रमित पाए जाने पर एस डी एम धामपुर द्वारा थाने को सैनिटाइज कराते हुए एहतियात के तौर पर सील करवा दिया। इसके अलावा मोहल्ला मनिहारान स्थित मीना बाजार को भी सील किया गया।
कोराना के बढ़ते संक्रमण से पुलिस विभाग भी अछूता नही रह गया है। पिछले सप्ताह शेरकोट थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर सहित चार पुलिसकर्मियों के कोराना संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को आई और रिपोर्ट में एक और पुलिसकर्मी के कोराना संक्रमित पाए जाने से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है। थानाध्यक्ष सहित अन्य कोराना पुलिसकर्मी पूर्व में ही थाने में ही क्वारन्टीन किये जा चुके है। अब सोमवार को एक और पुलिसकर्मी की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए एहतियात के तौर पर थाने को सैनिटाइज कराते हुए सील कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष हरीश कुमार ने थाना सील किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ितों की सुनवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।