Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरSherkot police station sealed after policemen get infected

पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने पर शेरकोट थाना सील

शेरकोट थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के लगातार कोराना संक्रमित पाए जाने पर एस डी एम धामपुर द्वारा थाने को सैनिटाइज कराते हुए एहतियात के तौर पर सील...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 17 May 2021 06:12 PM
share Share

शेरकोट थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के लगातार कोराना संक्रमित पाए जाने पर एस डी एम धामपुर द्वारा थाने को सैनिटाइज कराते हुए एहतियात के तौर पर सील करवा दिया। इसके अलावा मोहल्ला मनिहारान स्थित मीना बाजार को भी सील किया गया।

कोराना के बढ़ते संक्रमण से पुलिस विभाग भी अछूता नही रह गया है। पिछले सप्ताह शेरकोट थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर सहित चार पुलिसकर्मियों के कोराना संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को आई और रिपोर्ट में एक और पुलिसकर्मी के कोराना संक्रमित पाए जाने से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है। थानाध्यक्ष सहित अन्य कोराना पुलिसकर्मी पूर्व में ही थाने में ही क्वारन्टीन किये जा चुके है। अब सोमवार को एक और पुलिसकर्मी की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए एहतियात के तौर पर थाने को सैनिटाइज कराते हुए सील कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष हरीश कुमार ने थाना सील किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ितों की सुनवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें