Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरShayari Mehfil Celebrates Unity and Patriotism in Najibabad

उर्दू अदब को आगे बढ़ाने को शैरी महफिल बहुत जरूरी

नजीबाबाद में नसीम नजीबाबादी के नाम से शैरी महफिल का आयोजन हुआ। शायरों ने देश प्रेम और भाईचारे पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने उर्दू अदब को आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 8 Nov 2024 12:34 AM
share Share

नजीबाबाद में एक शाम नसीम नजीबाबादी के नाम से शैरी महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें शायरों ने देश प्रेम आपसी एकता भाई चारे पर अपना कलाम पेश कर खूब वाह वाही लूटी। शैरी महफिल को खिताब करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष नौशाद अहमद नौशाद ने उर्दू अदब को आगे बढ़ाने के लिए शैरी महफिलों के आयोजन को बहुत जरूरी बताया, बच्चों को उर्दू तालीम दिलाए जाने पर जोर दिया। ताहिर सऊद के संचालन में आयोजित शैरी महफिल में वाहिद जमाल, डॉक्टर आफताब नोमानी, साजिद अहमद, जफर अहमद जफर, कारी शाकिर रिजवी, ताहिर सऊद किरतपुरी, नसीम नजीबाबादी, डॉक्टर इल्यास अंसारी, आसिफ मिर्जा, डॉक्टर नसीम अख्तर, नौशाद अहमद नौशाद, सैयद अहमद, सुहेल शम्सी, कमर अख्तर, हाफिज शादाब, आरिफ आरज़ू, बहार आलम, शहबाज अख्तर आदि ने कलाम पेश किये। इस अवसर पर अबरार सलमानी, अब्दुल अजीज मुल्तानी, सूफियान, शाकिर, फैसल आदि लोग उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें