सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू
Bijnor News - धामपुर में श्री हरिवेद विद्या पीठ्म के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा के साथ हुआ। प्रख्यात कथावाचक सुरेंद्र भारद्वाज जी...
धामपुर। रामगंगा कॉलोनी में श्री हरिवेद विद्या पीठ्म के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आयोजन 132 केवी पावर स्टेशन के निकट किया गया है। जहां प्रख्यात कथावाचक सुरेंद्र भारद्वाज जी महाराज अपने श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया।कार्यक्रम की शुरूआत श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाल कर की। इस दौरान भक्तिमय वातावरण में सराबोर करते हुए श्री राधाकृष्णमय बना दिया गया।श्रीमद्भागवत कथा का समापन 18 जनवरी को प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा । आयोजन में ओमप्रकाश भटनागर, श्यामलाल आचार्य, मेघराज, देवकुमार, मुकेश कुमार, परविंद्र कुमार, होशियार सिंह, मुकेश कुमार फौजी, पंडित गांधी, संतोष कुमार का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।