नदी में फंसी स्कॉर्पियो कार को बामुश्किल निकाला
नगीना से लौट रही फार्म हाउस की स्कॉर्पियो गाड़ी नकटा नदी में फंस गई। रात्रि में जलस्तर बढ़ने पर गाड़ी बहने से बच गई। अगली सुबह तीन ट्रैक्टरों की मदद से गाड़ी निकाली गई।
बढ़ापुर। नगीना से देर रात वापस लौट रही एक फार्म हाउस की स्कॉर्पियो गाड़ी नकटा नदी में फंस गई। रात्रि में नदी का जलस्तर बढ़ने पर गाड़ी बहने से बच गई। अगली सुबह तीन ट्रैक्टरों की मदद से गाड़ी को नदी से निकाला गया। क्षेत्र के एक फॉर्म हाउस की स्कॉर्पियो गाड़ी गुरुवार को किसी कार्य से नगीना गई हुई थी वहां से देर रात चालक पंकज और अन्य श्रमिक नदी के रास्ते फार्म हाउस लौट रहे थे। बढ़ापुर-कुंजेटा मार्ग पर नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर के पास उनकी गाड़ी नकटा नदी के रेत में फंस गई। चालक ने गाड़ी को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन गाड़ी नही निकली। रात्रि होने पर चालक गाड़ी को नदी में ही छोड़कर फार्म हाउस पर चला गया। रात्रि में हुई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते गाड़ी पानी के तेज बहाव में बहकर रेत के दलदल में फंस गई। सुबह होने पर चालक मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों व तीन ट्रैक्टरों की मदद से गाड़ी को निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।