Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरScience Exhibition Held at Raja Jwala Prasad Arya Inter College Bijnor

आरजेपी में आयोजित प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज के आह्वान पर राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 19 Nov 2024 10:14 PM
share Share

राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक व कालेज प्रधानाचार्य कैप्टन विशन लाल ने फीता काटकर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा के बाल वैज्ञानिक माध्यमिक विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक तथा जिला प्रशिक्षण केंद्र इस्माइलपुर के छात्र अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में डॉक्टर जूही अग्रवाल वर्धमान कॉलेज बिजनौर डॉक्टर अनामिका वर्धमान कॉलेज बिजनौर डॉक्टर डॉ मीनाक्षी विवेक कॉलेज बिजनौर डॉक्टर डॉ अनुराग विवेक कॉलेज निर्णायक मंडल में रहे। प्रदर्शनी में भोजन एवं स्वास्थ्य विषय पर क्रियाकारी में प्रथम फरहा कंपोजिट स्कूल राजोपुर सादात द्वितीय स्थान पर अवनी वर्मा केपीएस बिजनौर स्थिर में प्रथम रुकैया केपीएस बिजनौर द्वितीय जगदीश डीएवी बिजनौर, सीनियर स्थिर में प्रथम अक्षी केपीएस बिजनौर, आपदा प्रबंधन में जूनियर स्थिर में प्रथम दिव्या वर्मा केपीएस, क्रियाकारी में प्रथम अभिषेक आरजेपी बिजनौर, सीनियर स्थिर में तपस्या केपीएस प्रथम और क्रियाकारी में प्रथम सोनी रानी केपीएस रहे। सीनियर स्थिर में प्रथम स्थान पर वाणी केपीएस बिजनौर रहे।

यातायात एवं संचार उप विषय में जूनियर क्रियाकारी में प्रथम स्थान पर मयंक राजकीय हाई स्कूल पृथ्वीपुर द्वितीय लकी आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर रहे। जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स ने बताया कि बाल वैज्ञानिक द्वारा बनाए गए क्रियाकारी तथा स्थिर मॉडल में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिक 26 नवंबर को मंडल स्तर पर मुरादाबाद में प्रतिभा करेंगे।

प्रदर्शनी को सफल बनाने में उपप्रधानाचार्य गय्यूरआसिफ, सत्य प्रकाश गंगवार, अतुल रस्तोगी ,डॉ सुनील बाबू ,भूपेंद्र पाल सिंह ,जयप्रकाश सिंह वीरेंद्र यादव मनोज यादव ,विनोद यादव चंद्रहास सिंह, प्रदीप कुमार सिंह रश्मि गहलौत का विशेष योगदान रहा।

-------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें