ऑक्सफोर्ड स्कूल में विज्ञान आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन
नहटौर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के दौरान विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य इदरीस अहमद ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन...
नहटौर। ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक -अभिभावक गोष्टी के अवसर पर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी उद्घाटन स्कूल प्रधानाचार्य इदरीस अहमद ने फीता काटकर किया। शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाये जिनमें अधिकांश मॉडल वार्किग थे। विद्यालय प्रांगण में अभिभावको ने प्रदर्शनी में मॉडलों का निरीक्षण किया एवं बच्चों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी ली। तथा मॉडल से प्रभावित होकर उनके मॉडलो से सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स के कवर पृष्ठ पर अपने हस्ताक्षर करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी में ज्वलन्त समस्याओ जैसे जल संरक्षण, बढ़ता प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग तथा सीमा सुरक्षा तथा राम मन्दिर, डायलिसिज, मानव ह्नदय, ज्वालामुखी, सौर मण्डल, मानव शरीर, न्युक्लियर पावर प्लांट आदि से संम्बधित मॉडलो को अध्यापक तथा अभिभावकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी छात्रों को कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की बुद्धि का विकास होता है तथा इस प्रकार के कार्यों से बच्चों में रचनात्मक एवं तार्किक विकास की भावना विकसित करती है। प्रदर्शनी में शिक्षिका विन्सी चौधरी, प्रियंका कुमारी, नाजिया सलमानी, निशात मिर्जा, पूनम महरोत्रा, मुस्कान अग्रवाल, शाहीन परवीन, अंजली रानी, वर्षा चौहान, त्रिमोहन गंगोत्री, मोनोजीत विश्वास, फरज़ाना खातून, क्षितिज चौधरी, नवनीत चौधरी, पवन सैनी, सर्वेश कुमार यादव, सोवित त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।