विज्ञान प्रदर्शनी मेले में सैकड़ों बच्चों ने किया प्रतिभाग
Bijnor News - गायत्री देवी शिक्षण संस्थान में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मैथ्स मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते। मुख्य अतिथि मधुबाला शर्मा ने...
गायत्री देवी शिक्षण संस्थान में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं मैथ्स मेला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर कृष्णा, मोहम्मद समीर, अभिषेक ,स्पर्श वर्मा ,सक्षम शर्मा, आयत, पंखुड़ी त्यागी, कनिष्का ,विशाखा, कनिका प्रथम स्थान पर रहे । द्वितीय स्थान पर नशरा,अर्श ,शौर्य, आयुष ,रजत और उजैर रहे । तृतीय स्थान पर महिमा, स्नेहा वर्मा, राशि ,भावना , भावना , परीक्षा ,यशवी, तान्या एवं जारा रही। मैथ्स मेला में प्रथम स्थान पर आराध्य रस्तोगी, प्रथमेश ,असद ,अंश सैनी अर्जुन, नक्श ,कुंज कौशिक रहे। द्वितीय स्थान पर मैथ्स मेला में दीपाली, गुनगुन एवं साक्षी रही। तृतीय स्थान पर कनिका, विशाखा ,कनिष्का रही। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आर एस पी इंटर की प्रधानाचार्या मुख्य मधुबाला शर्मा ने कहा की सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट बनाए हैं,ऐसे बहुमुखी बच्चे जिला स्तर पर भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और निखारे ।
आरएसपी इंटर कॉलेज से आए जीव विज्ञान के प्रवक्ता कांता प्रसाद पुष्पक ने कहा कि जो बच्चे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नहीं आ पाए वह अपना मनोबल ना गिराए और अगली बार और मेहनत करें उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एवं मैथ्स मेला में बहुत ही सुंदर बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाएं जो की बधाई के पात्र हैं।
रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पंकज छाबड़ा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों में नए-नए तकनीकी विचार आते हैं और अपने विचारों को विज्ञान प्रोजेक्ट द्वारा साकार मूर्त देते हैं। मोहक दीक्षित ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विज्ञान और मैथ्स प्रोजेक्ट के द्वारा उन्होंने अपनी प्रतिभा को बाहर निकाल कर लाए हैं। विद्यालय एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जिसमें बच्चों की प्रतिभा बाहर निकल कर आती है। विद्यालय की प्रबंधिका सुधा रस्तोगी , प्राचार्य पर्ल रस्तोगी ने मुख्य अतिथियों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया और सभी अतिथिगण का धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका तारा रानी, साक्षी वर्मा, सन अंजुम, अभिषेक ,नेहा कामिल ,रुबीना, सलोनी, अमानी, रिया ,शफ़क़ ,मंशा, संगीता ,रचना, इमराना, सन रिया ,आंचल ,गुलअफशा, नाजिश ,राम वर्मा , सम्मन का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।