स्कूल चलो अभियान रैली से दिया नामांकन का संदेश
Bijnor News - मोहम्मदपुर देवमल के विकास क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी राजवीर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी बच्चों के स्कूल में प्रवेश का आह्वान...

विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल की ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली गांव दयालवाला में निकाली गई। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राजवीर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा। उन्होंने शिक्षकों से 6 से 14 साल के सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश करने का आह्वान किया। बुधवार को कंपोजिट विद्यालय दयालवाला से खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार की देखरेख में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। स्कूल चलो अभियान रैली गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई प्राथमिक विद्यालय दयालवाला में संपन्न हुई। रैली में शिक्षक नेता राजेन्द्र कुमार ने कहा कि स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हो गया है। अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन किए जाएंगे। एक भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। बच्चों के माता पिता को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा।
स्कूल चलो अभियान रैली में जिला मंत्री प्रशांत सिंह, अरविंद चौधरी, धर्म सिंह, विपिन कुमार, सरदार हरवंत सिंह, विपिन आर्य ,शिक्षिका प्रीति वर्मा, इंदु चौधरी, मोहम्मद तारिक अलीम, कामेश्वरी राजपूत, जयदीप मलिक, ताजवीर सिंह, अमित बालियान,प्रशांत राणा, मुकुल मित्तल, सुमित चौधरी, राज चौधरी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सहयोग किया।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।