एनएमएमएस में सीकरी बुजुर्ग की दो छात्राओं का चयन
Bijnor News - राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में उच्च प्राथमिक विद्यालय सीकरी बुजुर्ग की दो छात्राओं जिया और आयुषी ने सफलता प्राप्त की। उन्हें सरकार द्वारा प्रति वर्ष 12,000 रुपये की...

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में उच्च प्राथमिक विद्यालय सीकरी बुजुर्ग की दो छात्राओं ने उत्तीर्ण की। प्रत्येक छात्र को सरकार द्वारा बारह हज़ार प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई में सहायता मिलेगी। विद्यालय के सहायक अध्यापक मनीषा त्यागी ने (नोडल शिक्षक) ने बताया कि कक्षा आठ की छात्रा जिया और आयुषी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दोनों छात्राओ को चार वर्ष तक प्रतिवर्ष बारह-बारह हज़ार की छात्रवृत्ति मिलेगी। स्कूल में छात्रा जिया और आयुषी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मीनाक्षी त्यागी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।