Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSatsang Highlights Baba Phulsande on Divine Prosperity and Joyful Living

क्रोध, लोभ और अहंकार प्राणी को कर देते हैं नष्ट

Bijnor News - बाबा फुलसंदे वाले ने कहा कि देव संपदा वाले प्राणियों का जीवन सुगम और आनंदमय होता है। सत्संग कार्यक्रम झीरन के प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित हुआ। उन्होंने धर्म का पालन करने और दूसरों को कष्ट न पहुंचाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
क्रोध, लोभ और अहंकार प्राणी को कर देते हैं नष्ट

एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा बाबा फुलसंदे वाले ने कहा कि देव सम्पदा वाले प्राणियों का जीवन सुगम एवं आनंदमय होता है। गुरुवार को क्षेत्र के गांव झीरन में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर मे आयोजित एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा के बाबा फुलसंदे वालो का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाबा फुलसन्दे वाले ने कहा कि देव संपदा व असुर संपदा से संसार का निर्माण होता हैं। जो प्राणी धर्म का आचरण करते है, वाणी और कर्म से दूसरो को कष्ट नहीं पहुंचाते तथा बुजुर्गों की सेवा करते हैं, वे प्राणी अपना जीवन महान बनाते हैं। परमात्मा भी उनको सुखी जीवन प्रदान करते हैं।

असुर संपदा वाले जो प्राणी अपने जीवन मे दूसरो के प्रति क्रोध, भय, लोभ अहंकार पैदा करते हैं परमात्मा उनके साथ साथ उनके परिवारजनों को भी नष्ट कर देते हैं। देव संपदा वाले समस्त प्राणियों का जीवन सुगम और आनंदमय ही रहता है। सत्संग के समापन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे राम सिंह, परम सिंह, धनपति, सोहंग देवता, सोमवीर त्यागी व कोमल यादव आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने सत्संग सुनकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें