संसार हॉस्पिटल की टीम ने सिरीज़ पर हासिल की जीत
Bijnor News - नजीबाबाद में त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। फाइनल में संसार हॉस्पिटल ने एचएमएच को हराकर 12 रनों से जीत दर्ज की। संसार हॉस्पिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। एचएमएच की टीम 96 रन...
नजीबाबाद। नजीबाबाद में त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में संसार हॉस्पिटल की टीम ने एचएमएच को हराकर सीरीज पर जीत दर्ज कराई। नजीबाबाद में संसार हॉस्पिटल, नीमा के सदस्य चिकित्सकों एवं एचएमएच हॉस्पिटल के बीच त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मैच एचएमएच हॉस्पिटल और संसार हॉस्पिटल के बीच खेला गया। एचएमएच ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया संसार अस्पताल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद एहतेशाम ने 37 और मोहम्मद आकिब ने 42 रन बनाए बाद में बैटिंग करते हुए एचएमएच की टीम 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 96 रन ही बना पाई जिसमें संसार हॉस्पिटल की टीम ने 12 रनों से जीत हासिल की। संसार हॉस्पिटल की टीम से मोहम्मद सुहैल ने तीन ओवर में 21 रन देकर पॉंच विकेट लिए और मोहम्मद जुनैद ने दो विकेट लिए और एक विकेट मोहम्मद आकिब और एक विकेट हुसैन अहमद ने लिया। मुख्य अतिथि डॉ नौशाद , डॉ शारिक, डॉ बिन्यामीन अंसारी, डॉ नोमान, डॉ नसीम, डॉ यूसुफ। अंपायर डॉ फिरोज़, डॉ इलियास, डॉ गुलफाम अंसारी कप्तान एचएमएच, डॉ रहमान उप कप्तान ने सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।