Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSamajwadi Party Workers Demand Security for MP Ramjeelal Suman Amid Rising Violence Against Dalits and Minorities

सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Bijnor News - समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें रामजीलाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाने और प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों को रोकने की मांग की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 3 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्जनी कुमार चतुर्वेदी को सौंपा। सोमवार दोपहर धर्मेंद्र पारस के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा व्यवस्था प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों को रोकने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर दिए गए बयान के विरोध में करण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा के संबंध में ज्ञापन देकर इस हिंसा में आगरा स्थित सांसद के आवास पर तोड़फोड़ की गई और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। प्रदेश में अत्याचार रोकने के लिए सशक्त कदम उठाने*: ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे

राज्यसभा सांसद ज्ञापन में की सुरक्षा बढ़ाने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर धर्मेंद्र पारस, शमशाद रशीद, काजी सोहेल, हबीब अहमद चौधरी, चंद्रवीर सिंह, किशन पाल सिंह, मोहम्मद इंतखाब, हमेंद्र कुमार, नाथू सिंह, वसीम असगर, कमल सिंह, अतुल कुमार, महावीर पाल, पासवान, जगराम सिंह, गोपाल, अशोक कुमार, छोटन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें