Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSamajwadi Party Organizes PDA Discussion to Unite Against Hate Politics in Najibabad

भाजपा सरकार कर रही भाईचारा ख़त्म, पीडीए हुआ एकजुट : जाकिर

Bijnor News - समाजवादी पार्टी ने नजीबाबाद के सबलपुर बीतरा में नफ़रत की राजनीति के खिलाफ एकजुटता बढ़ाने के लिए पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व ग्राम प्रधान शाहबुद्दीन और जिला पंचायत सदस्य मो. यूनुस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 11 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा सरकार कर रही भाईचारा ख़त्म,  पीडीए हुआ एकजुट : जाकिर

समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा क्षेत्र 17 नजीबाबाद के सेक्टर सात के ग्राम सबलपुर बीतरा में पार्टी के निर्देश पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नफ़रत की राजनीति से हटकर एकजुट हो जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाने का हवन किया। मंगलवार को जबलपुर बितरा में पूर्व ग्राम प्रधान व नव मनोनीत जिला सचिव शाहबुद्दीन एवं जिला पंचायत सदस्य मो. यूनुस की ओर से पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सचिव बनने पर पूर्व प्रधान शहाबुद्दीन का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने संबोधित करते हुए कहा की पूरे प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव सर्व समाज को उनके अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रदेश की सरकार भाईचारा ख़त्म कर हमे आपस मे लड़ा रही है हम सभी को नफ़रत की राजनीति से हटकर एकजुट हो निरंकुश सरकार के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। एकजुट होकर आने वाले 2027 के चुनाव में सपा की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इस मौके अहमद अंसारी प्रधान, हाफिज मुंतक़िफ़, हाफिज निसार, शमीम अहमद, पूर्व प्रधान मो उमर, आफ़ाक प्रधान, इंतेज़ार मंसूरी प्रधान, रोहित प्रधान चंदोक, सोनू चौधरी, पूर्व प्रधान इरफान क़स्सार, पूर्व प्रधान अनीस अंसारी, इरफान मालिक, नईम मकरानी, जाहिद अंसारी, शादाब हैदर,अनवर खां मंसूब आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें