Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSahu Jain College Organizes Road Safety Awareness Program and Pledge Ceremony

नेताजी के बताएं आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

Bijnor News - साहू जैन महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद किया गया और छात्रों को उनके आदर्शों का पालन करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 23 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
नेताजी के बताएं आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

साहू जैन महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा संविधान निर्माण में किए गए योगदान को याद किया गया। साहू जैन महाविद्यालय में संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 के बाद वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा संविधान निर्माण में किए गए योगदान को याद किया गया और साथ ही उनके द्वारा बताए गए आदर्शों का पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बीएस तोमर ने की। छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण से लेकर मुख्य सड़क तक मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित ‘सड़क सुरक्षा तो जीवन की रक्षा। हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं। ‘तेज गति से बचें, जीवन की सुरक्षा करें आदि नारे लगाते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयेश कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुकेश कुमार (राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई), डॉ. सरोज बाई (राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई), डॉ. रीना, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ. अरुण देव जयसवाल, डॉ अनिल कुमार, डॉ दीपक त्रिपाठी, डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह, डॉ देवेन्द्र मौर्य, डॉ अनिल कुमार राजपूत, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ सूर्यकांत भारती, डॉ मोनिका सागर, डॉ जान्हवी, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार आदि की सहभागिता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें