शुगर मिल में गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए
धामपुर चीनी मिल में गन्ने की ढुलाई के वाहनों पर रिफ्लेक्टर और लाल कपड़े बांधने का अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं से बचना है। अभियान का उद्घाटन उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता और महाप्रबंधक...
धामपुर। धामपुर चीनी मिल में गन्ने की ढुलाई में लगे सभी वाहनों, किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर व लाल कपड़े बांधकर अभियान की शुरुआत की गई है। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अभियान का शुभारंभ मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता, महाप्रबंधक गन्ना ओमवीर सिंह ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किया। ट्रांसपोर्टर को निर्देश दिया गया कि बिना लाल कपड़ा बांधे व रिफ्लेक्टर लगाए चीनी मिल में वाहन की एंट्री नहीं होगी। जीवन अनमोल है, इसको बचाने के लिए सभी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचाना बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, गन्ना प्रबंधक मनोज चौहान, लवकुश चौहान, सतबीर चौधरी, दिनेश राजपूत, विनय शर्मा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।