साधू आत्महत्या मामले में तीन के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज
शुक्रवार रात शाहनगर कुराली में रामगंगा नदी किनारे कुटिया में रह रहे साधू ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। साधू के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया...
शुक्रवार की रात्रि में गांव शाहनगर कुराली में रामगंगा नदी किनारे कुटिया बनाकर रह रहे एक साधू के तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में साधू के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना धामपुर क्षेत्र के गांव बमनोली निवासी हिमांशु कुमार उर्फ़ बाबा काकी नाथ पुत्र लाखन सिंह के बड़े भाई मंजुल कुमार चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई हिमांशु कुमार उर्फ़ काकी नाथ लगभग सात वर्ष पहले घर छोड़कर बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहनगर कुराली के मंदिर पर रहने लगा था। तीन वर्ष तक मंदिर पर रहने के बाद वह चार वर्षों से गांव के बाहर रामगंगा नदी किनारे कुटीया बनाकर रहने लगा था। शुक्रवार की देर रात बाबा ने एक सुसाइड नोट लिखकर गांव के तीन आरोपियों विजय प्रधान,चेता और ओमप्रकाश पर उत्पीड़न करने की बात कही गई है और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई। तीनों लोगों की वजह से मेरे भाई ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक साधु बाबा के बड़े भाई मंजुल कुमार चौहान की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।