आरवीआईटी में तकनीकी कौशल विकास ट्रेनिंग का समापन
आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बी.टेक और पॉलिटैक्निक छात्रों के लिए तकनीकी कौशल विकास ट्रेनिंग का समापन हुआ। छात्रों को विभिन्न विषयों पर प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान किया गया और सर्टिफिकेट्स वितरित...
आरवी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बी.टेक और पॉलिटैक्निक के छात्रों के लिये पिछले एक माह से चल रही तकनीकी कौशल विकास ट्रेनिंग का समापन किया गया। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जुड़ी किसी नई तकनीक पर प्रेक्टिकल ज्ञान दिया जाता है। एक्सट्रूड कंपनी के संयोजन से विभिन्न टोपिक्स पर ट्रेनिंग कराई गई जिसके अंत में छात्रों की लिखित एवं प्रोगात्मक परीक्षा के आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। फुल स्टैक डेवलपमेंट (मर्न) में मौ. रियान, रवि कुमार एवं ललित कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। मैट लैव में मोनिस, अलनिदा एवं भूपेन्द्र सिहं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। आईओटी में अक्षु चौधरी, अर्पित कुमार एवं मौ. अब्दुल्लाह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। ऑटो कैड में मनीष कुमार, अभिषेक कुमार एवं जतिन सिहं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। वैव डिजाइनिंग में सिदरा जैदी, शिव कुमार एवं रचित शर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। कोर जावा टेक्नोलॉजी में सोमवीर सिहं व यश चौहान प्रथम अनामिका व आशिया गुलनाज द्वितीय एवं आर्दश देवल व हर्षित राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। रैविट में अतुल आनन्द कुमार, हिमांशू गौतम व अर्जुन सिहं शेखावत को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला।
इस मौके पर संस्थान के प्रबन्धक निदेशक सन्नी देशवाल, डायरेक्टर डॉ संजीव कुमार ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट्स वितरित किये तथा उनका मार्ग दर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।