Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRural Libraries Empower Youth 8 Students Pass UP Police Exam

दुष्यंत कुमार पुस्तकालय में पढ़ाई कर पास की यूपी पुलिस परीक्षा

Bijnor News - जिले की ग्राम पंचायतों में बने दुष्यंत कुमार पुस्तकालयों में पढ़ाई कर 8 विद्यार्थियों ने यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है। इन पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध कराई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 21 Nov 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

जिले की ग्राम पंचायतों में बने ग्रामीण दुष्यंत कुमार पुस्तकालय में पढ़ाई कर युवा सरकारी नौकर में सलेक्ट हो रहे हैं। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोरा के अथक प्रयासों से इन पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए किताब उपलब्ध कराई गई है। ग्राम पंचायत केहरीपुर जंगल में बनी दुष्यंत कुमार पुस्तकालय में पढ़ाई कर केहरीपुर जंगल के 8 विद्यार्थियों ने यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है। जिले की ग्राम पंचायतों में दुष्यंत कुमार पुस्तकालय बनाए गए हैं। गांव के युवा इन पुस्तकालयों में दिन रात पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि केहरीपुर जंगल ग्राम पंचायत में बनाए गए दुष्यंत कुमार पुस्तकालय में केहरीपुर जंगल के 8 विद्यार्थियों ने पढ़ाई कर यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है। ग्राम प्रधान उर्मिला देव के पुत्र भूपेन्द्र सिंह ने बताया केहरीपुर जंगल में बने पुस्तकालय में यहीं के आठ विद्यार्थियों ने पढ़ाई कर यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है। विकास कुमार, बृजपाल सिंह, नरदेव सिंह, भीम सिंह, विनीत कुमार, अनिकेत सिंह, ललिता, वर्षा ने पढ़ाई कर यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है।

ग्रामीण परिवेश के युवाओं को मिल रहा लाभ

सीडीओ पूर्ण बोरा ने बताया कि केहरीपुर जंगल में बने ग्रामीण दुष्यंत कुमार पुस्तकालय में केहरीपुर जंगल के ही 8 विद्यार्थियों ने पढ़ाई कर यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है। जिले की ग्राम पंचायतों में दुष्यंत कुमार पुस्तकालय बने हैं और इनमें पढ़ाई कर युवा सरकारी नौकरी में सलेक्ट हो रहे हैं। इन पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध कराई गई है। इसका लाभ ग्रामीण परिवेश के युवाओं को मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें