हंगामा : गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में देह व्यापार का आरोप
Bijnor News - ग्रामीणों ने गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में देह व्यापार के आरोप में हंगामा किया। एक युवक को गेस्ट हाउस में बंधक बना लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक कर्मचारी और युवक को थाने ले जाया। पुलिस ने बताया...

गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। युवती के साथ आए युवक को गेस्ट हाउस में ही बंद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी सहित दो लोगों को थाने ले आई। बुधवार को ग्राम रुखडियो निवासी ग्रामीण झालू रोड पर बने गेस्ट हाउस के बाहर पहुंचे। जहां पर उन्होंने गेस्ट हाउस संचालक पर देह व्यापार करने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि गेस्ट हाउस के अंदर मौजूद एक युवक और युवती को भी बंधक बना लिया गया। कुछ लोगों ने युवती के परिजनों को जानकारी देते हुए छोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया। एक कर्मचारी व युवक को लेकर थाने ले आई। पुलिस ने बताया ग्रामीणों के आरोपी की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।