Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRSM College Hosts Helmet Awareness Rally for Road Safety

शिक्षकों ने निकाली सड़क जागरूकता रैली

Bijnor News - आरएसएम कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शिक्षक और कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर रैली निकाली। प्राचार्य प्रो. रश्मि शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर समाज को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 28 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने निकाली सड़क जागरूकता रैली

आरएसएम कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर रैली निकाली गयी। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रश्मि शर्मा रावल ने हरी झंडी दिखायी गई। उन्होंने समाज को यह भी संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना जीवन को सुरक्षित करना है। प्रत्येक व्यक्ति का जीवन उसके परिवार एवं देश के लिए अनमोल है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कटियार ने इस रैली के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी असावधानी एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकती है, जो व्यक्ति के जीवन के लिए अत्यन्त घातक सिद्ध हो सकती है। कार्यक्रम में डॉ. एसएस कटियार, प्रो. पूनम घई, प्रो. एसएल पाल, प्रो. अमित कुमार सिंह, प्रो. रमाकान्त, डॉ. ओपी मौर्य, डॉ. रवि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें