छात्राओं ने सैनिकों के लिए सेना मुख्यालय भेजी राखियां
नूरपुर में रूट्स इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखी बनाओ कार्यशाला आयोजित की। उन्होंने बनाई राखियाँ प्रधानाचार्य को भेंट की, जिन्होंने उन्हें भारतीय सेना के...
नूरपुर। रूट्स इंटरनेशनल स्कूल नूरपुर की जूनियर वर्ग की छात्राओं ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से सीमा पर तैनात जवानों के लिये आकर्षक राखियाँ बनाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को भेंट की। शनिवार को रुट्स स्कूल में सैनिकों के लिए राखी बनाओ कार्यशाला आयोजित की गई। छात्राओं ने बनाई गयी आकर्षक राखियो को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. शेखर अवस्थी को भेंट की। प्रधानाचार्य दो शेखर अवस्थी छात्राओं द्वारा बनाई रखियो को गत वर्षों की तरह आज भी दिल्ली मे स्थित भारतीय सेना के मुख्यालय को भेज कर, सैनिकों को रक्षा बंधन के पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। जूनियर वर्ग के कोऑर्डिनेटर रासु त्यागी, विशाल कुमार, श्वेता चौधरी, मोनिका चौधरी एवं विनीत कुमार के मॉर्निर्देशन में कार्यशाला सम्पन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।