Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरRobbery in Chandpur Woman and Accomplice Steal 25 000 from Sand Shop

बच्चों को झांसा देकर गल्ले से ले गए 25 हजार रुपये

चांदपुर क्षेत्र में एक रेत-बजरी की दुकान से बाइक सवार महिला और एक व्यक्ति ने 25 हजार रुपये की चोरी की। दुकान पर बैठे बच्चों को बहला-फुसलाकर उन्होंने गल्ले का ताला तोड़कर पैसे और कागजात चुरा लिए। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 20 Nov 2024 11:45 PM
share Share

चांदपुर क्षेत्र में रेत-बजरी की दुकान के गल्ले से बाइक सवार महिला और व्यक्ति 25 हजार रुपये ले उड़े। इस दौरान दुकान पर बच्चें बैठ हुए थे, जिनको आरोपियों ने अपनी बातों में उलझाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव धुंधली तबीबपुर निवासी साबिर हुसैन पुत्र शहाबुद्दीन रेत बजरी की दुकान करते है। वह सोमवार को रेत बजरी लेकर गांव में गया हुआ था और अपने दो बच्चों को दुकान पर छोड़ गया था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर महिला समेत दो लोग दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से दो किलो सीमेंट देने के लिए कहा और सौ रुपये का नोट दिया। एक बच्चा सौ रुपये का नोट खुलाने चला गया, जबकि दूसरे बच्चे को आरोपियों ने पानी लेने भेज दिया। आरोप है कि इस दौरान दोनों आरोपियों ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमे रखे 25 हजार रुपये और जरूरी कागजात ले गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चांदपुर थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां, लोग परेशान

चांदपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां और ठगी की घटनाएं बढ़ रही है। जिनकों चांदपुर पुलिस रोक नहीं पा रही है। चोरी आदि घटनाओं से क्षेत्रवासी काफी परेशान है। नगर में एक महिला के बंद पड़े मकान में कुछ दिन पहले चोरों ने पैसे और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। जिसका अभीतक चांदपुर पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें