बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी
Bijnor News - बिजनौर में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। यह घटना घर के मालिक के लौटने पर सामने आई। परिवार में हड़कंप मच गया, और पुलिस को सूचना दी गई। जांच जारी है और जल्द ही मामले...
बिजनौर। बीती रात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर जेवर व नकदी सहित लाखों की चोरी कर ली। चोरी का पता मकान स्वामी के वापस लौटने पर चला। चोरी की घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। थाना कोतवाली शहर के ग्राम पेदी निवासी अंकुर सिंह पुत्र विजय सिंह मंगलवार को अपने मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में थाना किरतपुर के ग्राम छितावर गए थे। अंकुर परिवार के साथ रात में रिश्तेदारी में ही रूक गए। बुधवार की सुबह अंकुर जब अपने घर लौटे तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवर, घर का सामान, जमीन के बैनामे की कॉपी, शैक्षिक प्रमाण पत्र, बच्चों के आधार कार्ड, मूल निवास, बर्थ सर्टिफिकेट आदि चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने गांव के निवासी इदरीस पुत्र इल्यास के घर के भी ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया।
सूचना पर हल्का दरोगा वीरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और परिजनों से चोरी गए सामान की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।