Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRoadways Bus Accident in Mandawali 6 Injured but Major Disaster Averted

रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई, कई लोग चोटिल

Bijnor News - मंडावली थाना क्षेत्र में ओम हॉस्पिटल के सामने हरिद्वार से अमरोहा जा रही एक रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई। बस में 55 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए। सभी को ओम चौधरी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 14 Dec 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई, कई लोग चोटिल

मंडावली थाना क्षेत्र में ओम हॉस्पिटल के सामने हरिद्वार से अमरोहा जा रही एक रोडवेज बस अचानक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें 55 लोग सवार थे। छह लोग चोटिल हुए हैं जिन्हें उपचार के बाद गंतव्य को रवाना कर दिया गया। मंडावली में ओम चौधरी हॉस्पिटल के सामने हरिद्वार से आ रही एक रोडवेज बस अचानक डिवाइडर से टकरा गई। बताया गया कि रोडवेज की बस में 55 लोग सवार थे जिनमें से छह लोगों को चोटे आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल लोगों कोओम चौधरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया गया कि जिन छह लोगों को मामूली चोटे थी उनका ड्रेसिंग कर उपचार कर दिया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। रोडवेज विभाग से कुछ अधिकारी लोग भी घटनास्थल घटना स्थल पर पहुंचे। घायल लोगो की जानकारी ली। सभी का कहना था कि एक बड़ी घटना होने से टल गई। बताया गया कि बस की कमानी टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें