Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरRoad Safety Initiative Reflective Tape Campaign Launched to Prevent Accidents in Foggy Season

गन्ना लेकर आये वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

हल्दौर में कोहरे के सीजन में सड़क हादसों से बचाव के लिए बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया। जिला गन्ना अधिकारी प्रभु नारायण और इकाई प्रमुख विजयवीर सिंह ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 11:00 PM
share Share

हल्दौर। कोहरे के सीजन में सड़क हादसों से बचाव के लिए बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के प्रांगण में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया गया। जिसमें जिला गन्ना अधिकारी प्रभु नारायण व इकाई प्रमुख विजयवीर सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व बैलगाड़ियों पर टेप लगाने का अभियान का शुभारंभ किया। डीसीओ एनपी सिंह ने कहा कि मिल की ओर से शुरू किया गया यह अभियान सराहनीय है। क्योंकि कोहरे का सीजन शुरू हो गया है। मिल में दिन रात ट्रैक्टर-ट्रालियों व ट्रकों के जरिए गन्ने की ढुलाई होती है। रिफ्लेक्टर टेप लगने के बाद कोहरे के कारण हादसों की संभावना को कम किया जा सकता है। उन्होंने ओवर हाइट व वाहन से साइड में निकलने वाले गन्ने की रोकथाम की भी बात कही। इकाई प्रमुख विजयवीर सिंह ने कहा कि सड़क हादसों को नियंत्रित करना हमारी प्राथमिकता है। इस ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान गन्ना समिति बिजनौर सचिव सुभाष राम,केन हेड राहुल चौधरी, जेष्ठ गन्ना निरीक्षक अमित पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें