युवाओं को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने को किया जागरुक
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, बागड़पुर और मलेशिया रोड पर शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बाइक सवारों को हेलमेट पहनने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बिना हेलमेट...
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को बागड़पुर और मलेशिया रोड पर समाज सेवी शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवाओं को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए जागरुक किया। साथ ही दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी न बैठाने का आह्वान किया। जागरुकता अभियान के दौरान उन्होंने फूल देकर यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। समाज सेवी गुड सेमीरिटन शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बाइक सवारों को 40 से 50 की स्पीड से ज्यादा बाइक न चलाने के लिए जागरुक किया। उन्होंने युवाओं को जागरुक किया कि किसी भी तरह का नशा करके बाइक और कार न चलाए। हेलमेट जरूर लगाए। बिना हेलमेट के बाइक न चलाए। हेलमेट लगाने से सिर में गम्भीर चोट लगने से बच सकते हैं। चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट लगाकर चले। चौधरी वीर सिंह ने युवाओं से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर अवनीश शर्मा, राजवीर सिंह, बलवीर प्रजापति, कलवा आदि मौजूद रहे।
----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।