Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरRoad Safety Campaign Led by Shiv Sena District Chief to Promote Helmet Use

युवाओं को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने को किया जागरुक

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, बागड़पुर और मलेशिया रोड पर शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बाइक सवारों को हेलमेट पहनने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बिना हेलमेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 3 Nov 2024 10:29 PM
share Share

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को बागड़पुर और मलेशिया रोड पर समाज सेवी शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवाओं को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए जागरुक किया। साथ ही दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी न बैठाने का आह्वान किया। जागरुकता अभियान के दौरान उन्होंने फूल देकर यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। समाज सेवी गुड सेमीरिटन शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बाइक सवारों को 40 से 50 की स्पीड से ज्यादा बाइक न चलाने के लिए जागरुक किया। उन्होंने युवाओं को जागरुक किया कि किसी भी तरह का नशा करके बाइक और कार न चलाए। हेलमेट जरूर लगाए। बिना हेलमेट के बाइक न चलाए। हेलमेट लगाने से सिर में गम्भीर चोट लगने से बच सकते हैं। चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट लगाकर चले। चौधरी वीर सिंह ने युवाओं से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर अवनीश शर्मा, राजवीर सिंह, बलवीर प्रजापति, कलवा आदि मौजूद रहे।

----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें