नहटौर से धामपुर तक सड़क का होगा चौड़ीकरण
नहटौर से धामपुर के नगीना चौराहा तक सड़क को दोनों ओर 3 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस योजना को स्वीकृति के बाद कार्यान्वित किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम में कमी आएगी। डिवाइडर बनाने का भी प्रस्ताव है। इस...
नहटौर से धामपुर के नगीना चौराहा तक सड़क को दोनो ओर 3 मीटर चौड़ा किया जायेगा। उक्त सड़क के चौड़ीकरण को कार्य योजना में शामिल किया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद स्टीमेट जारी किया जाएगा। नहटौर से धामपुर की दूरी लगभग साढे 13 किमी से लेकर 14 किलोमीटर है। समय के अनुसार ट्रैफिक घनत्व अधिक हो गया है जिसके कारण वर्तमान समय में सड़क की चौड़ाई ट्रैफिक के घनत्व को देखते हुए काम है। बताया जाता है कि शासन की ओर से शुद्धिकरण योजना के प्रस्ताव मांगे गए हैं। जिसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की ओर से पीके रोड़ (पानीपत खटीमा मार्ग) के अंतर्गत आने वाली नहटौर से लेकर धामपुर में नगीना चौराहे तक की सड़क को कार्य योजना में शामिल किया गया है। जिसके लिए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग स्थान से वर्तमान सड़क के मोटाई एवं उसकी चौड़ाई का आंकलन लिया गया है। हल्दौर रोड स्थित वन विभाग की चौकी के पास लगे माइलस्टोन से लेकर चौराहे तक सड़क को दोनों साइड से डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा किया जाएगा। उक्त सड़क के चौड़ीकरण से आवागमन भी सुलभ ओर जाम विहीन हो जायेगा।
नगर पालिका बनायेगी डिवाइडर
नहटौर। नगर पालिका प्रशासन की ओर से नहटौर में हल्दौर चौराहे से कोतवाली रोड़ की विद्यार्थी बुक डिपो तक व धामपुर रोड़ की ओर आकू वालों की दुकान तक सड़क के बीच मे डिवाइडर बनाया जायेगा। जिसका पालिका ने टेंडर जारी किया है।
जाम की स्थिति से मिलेगी मुक्ति
नहटौर। सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत आने वाली छोटी पुलिया को भी सड़क सड़क के अनुरूप ही बनाया जाएगा। बताया जाता है कि उक्त चौड़ीकरण में करीब 20 से 25 करोड रुपए की लागत आयेगी। सड़क चौड़ीकरण से नहटौर नगर में आए दिन लगने वाली जाम की स्थिति से भी काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।
कोट:::
नहटौर से धामपुर में नगीना चौराहे तक सड़क को दोनो साइड डेढ़ -डेढ़ मीटर चोरी कारण करने का प्रस्ताव कार्य योजना में शामिल किया गया है। स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
--धर्मेंद्र कुमार यादव, अवर अभियंता,
लोक निर्माण विभाग बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।