Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरRiot control rehearsal in police stations across the district

जिलेभर के थानों में दंगा नियंत्रण का हुआ रिहर्सल

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते शुक्रवार को सभी थानों में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 13 March 2021 04:01 AM
share Share

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते शुक्रवार को सभी थानों में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। बेकाबू भीड़ पर भी नियंत्रण करने के गुर सिखाए गए।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर सभी थानों में आगामी पंचायत चुनाव और त्योहारों को लेकर पुलिस बल को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। योजनाबद्ध तरीके से दंगा नियंत्रण उपकरणों व बुद्धि कौशल से बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण करने की सीख दी गई। दंगा नियंत्रण से संबंधित समस्त उपकरण एंटी राईट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सैल, टीयर स्मोक ग्रेनेड, रबड़ बुलेट, प्लास्टिक प्लेट्स आदि चलाने की जानकारी दी गई। साथ ही फायरिंग का भी अभ्यास कराते हुए उनकी उपयोगिता के बारे में भी समझाया गया। बताया कि किस समय किस दंगा नियंत्रण उपकरण का किस तरीके से उपयोग किया जाना है। दंगा नियंत्रण रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य समय समय पर पुलिस बल के सामने आने वाली उग्र भीड़ से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का सामना कर, जन जीवन को सामान्य बनाने हेतु कानून व्यवस्था स्थापित करना है।

शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी, मंडावर में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, थाना कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही आदि समेत समस्त थाना प्रभारियों के निर्देशन में पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया।

नगीना। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के आदेश पर शुक्रवार को थाना प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव व थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने उपकरणों व शस्त्रों के साथ दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया। इस मौके पर थाने. के.सभी दारोगा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

शेरकोट/धामपुर। पंचायत राज चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए थाना प्रांगण में पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों की जानकारी देने के साथ साथ बलवा ड्रिल का प्रदर्शन भी कराया गया।

शुक्रवार को थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर ने थाना शेरकोट पर पुलिस कर्मियों के साथ बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया। साथ ही बलवा होने पर स्वंय को बचाते हुए किस तरह दंगे पर नियंत्रण करना है, इसका अभ्यास कराया गया। इससे पूर्व एएसपी पूर्वी अनित कुमार ने थाने का वार्षिक निरीक्षण किया,जिसके सब कुछ सही पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें