नदियों का अस्तित्व बचाने को आगे जाकर करें सहयोग: डीएम
Bijnor News - - मालिनि नदी को मूल रूप में लाने को चलाया पुनरुद्धार कार्यक्रमया पुनरुद्धार कार्यक्रम फोटो 04बीआईजे58 नजीबाबाद, संवाददाता। नजीबाबाद के मथुरापुर मोर ग्
नजीबाबाद के मथुरापुर मोर ग्राम पंचायत में मालिनी नदी का पुनरूद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर लोगों ने श्रमदान भी किया डीम और एसपी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम मे सहयोग के लिये प्रेरित किया।
शनिवार को नजीबाबाद के मथुरापुर मोर ग्राम पंचायत में मालिनी नदी का पुनरुद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने स्वयं पौधारोपण करते हुए कहा कि गंगा जैसी पावन नदी व मालिनी नदी जैसी पौराणिक नदियां जनपद बिजनौर को समृद्ध एवं हरा-भरा बनाती है। पुनरुद्धार का उद्देश्य है कि यह पौराणिक नदी अपने मूल रूप में आ जाए एवं बाढ़ की आपदा को न्यून किया जा सकें। जिलाधिकारी बिजनौर ने मालन नदी के पुनरूद्धार का कार्य प्रारम्भ करते हुए जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं उपस्थित किसानों को अपील की, कि समाज से सभी वर्ग इस पुनीत कार्य में सहयोग कर इसको सफल बनाएं। नदी के सिल्ट सफाई का कार्य मनरेगा योजनान्तर्गत किया जायेगा तथा नदी के दोनो ओर बांस एवं अन्य पौधों के वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग द्वारा कराए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई।
कार्यक्रम में तपराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख, नजीबाबाद, दिगम्बर सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक, उपायुक्त श्रम रोजगार, खण्ड विकास अधिकारी, नजीबाबाद एवं किरतपुर, तहसीलदार नजीबाबाद, कार्यक्रम अधिकारी, विकास खण्ड नजीबाबाद के कर्मचारी व आस-पास के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।