Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRetired Bank Employee and Service Center Operator Threatened with Rs 16 Lakh Extortion

सेवानिवृत्त बैंककर्मी व जनसेवा केंद्र संचालक को दी पुलिस सुरक्षा

Bijnor News - सेवानिवृत्त बैंककर्मी बलबीर सिंह और जनसेवा केंद्र संचालक संजय जैन को रंगदारी मांगने के मामले में पत्र मिला है। बलबीर सिंह को 10 लाख रुपये की मांग की गई थी, जबकि संजय जैन को 6 लाख रुपये की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त बैंककर्मी व जनसेवा केंद्र संचालक को दी पुलिस सुरक्षा

सेवानिवृत्त बैंककर्मी और जनसेवा केंद्र संचालक को पत्र भेजकर 16 लाख रुपये की रंगदारी मांगने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने सेवानिवृत्त बैंककर्मी और जनसेवा केंद्र संचालक को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी है। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की तीन टीमें घटना के खुलासे में लगी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर रोड स्थित शिवाजी नगर निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी बलबीर सिंह के घर के मुख्य दरवाजे के पास लिफाफा में पत्र रखकर रंगदारी मांगी थी। पत्र में 10 लाख रुपये एक बैग में रखकर काली माता मंदिर से आगे फाटक से पहले कालोनी के पास नहर पार कर नई कालोनी के पास रखने को कहा था। 10 लाख रुपये नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी। वहीं नई बस्ती निवासी संजय कुमार जैन को शक्ति चौराहे पर वर्धमान फोटो स्टेट जनसेवा केंद्र खोलने के दौरान एक लिफाफा मिला। लिफाफे में रखे पत्र में धमकी दी गई कि छह लाख शाम तक पहुंचा दो, नहीं तो तुम्हारे बेटों की हत्या कर दी जाएगी। बलवीर सिंह व संजय जैन की तहरीर पुलिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त बैंककर्मी व जनसेवा केन्द्र संचालक को सुरक्षा मुहैया करा दी है। पुलिस की तीन टीमें घटना के खुलासे में लगी है।

एसपी अभिषेक झा ने बताया कि जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें