बोले बिजनौर : टूटी सड़कें और नालियां बयां कर रहीं अनदेखी की दास्तां
Bijnor News - कलीम कॉलोनी के निवासी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। सड़कों की खराब हालत, बिजली की समस्या, आवारा कुत्तों और सफाई व्यवस्था की कमी जैसे मुद्दे सामने आए हैं। कॉलोनी में जल निकासी का उचित प्रबंधन नहीं है।...
घर ऐसी कॉलोनी में हो जहां काम से लौटने का मन करे। कॉलोनी में लौटने के बाद सुविधाओं को लेकर मन कुंद न हो। हर कोई चाहता है कि उसकी कॉलोनी वीआईपी हो। सुविधाएं ही सुविधाएं हो। इसी चाह को लेकर कालोनी में मकान तो बना लिए, लेकिन अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। समस्या एक नहीं अंबार लगा है। नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी कलीम कालोनी के लोग इस उम्मीद में है कि कब सुविधाएं मिलेंगी। कॉलोनी के लोग आस लगाए बैठे हैं कि कॉलोनी को लेकर देखा सपना कब पूरा होगा। कलीम कॉलोनी ईदगाह रोड पर करीब 150 आवास हैं और करीब 900 की आबादी। नगर पालिका में तो कालोनी शामिल हो गई लेकिन समस्याओं पर विराम नहीं लगा। कालोनी के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सड़क टूटी फूटी है। टूटी सड़क परेशानी का सबब बनी है। एक नहीं कई सड़क जर्जर हालत में है और मांग उठाने के बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं हो सकता। आए दिन जर्जर सड़कों से दुर्घटना का अंदेशा रहता है। कहीं नालियां नहीं हैं तो टूटी नालियों से पानी सड़क पर इकट्ठा हो रहा है। गयूर आसिफ, अब्दुल हलीम खां, मोहम्मद जकी, रफीक अहमद ने बताया कि कालोनी में जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। इतना ही नहीं बिजली की सबसे बड़ी समस्या है। एक ट्रांसफार्मर है और लोड ज्यादा। गर्मी शुरू होते ही पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है। कालोनी के लोगों ने कहा कि आवारा कुत्तों की बड़ी समस्या है। 50 से अधिक आवारा कुत्तों करीब एक दर्जन से अधिक बच्चों और लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। हालात ऐसे है कि रात में तो बच्चों और पैदल आदमी का घर से निकलना मुश्किल है। इन कुत्तों को पकड़वाया जाए साथ ही कालोनी में आवारा गोवंश से भी लोगों को खतरा रहता है। मुमताज जहां, रीना इमरान, शमीना बेगम ने कहा कि कालोनी में स्ट्रीट लाइट कम है। उचित प्रकाश की व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक स्ट्रीट लाइट लगनी चाहिए। कालोनी के लोगों ओर बच्चों के लिए पार्क की व्यवस्था होनी चाहिए तथा कालोनी का सौन्दर्यकरण होना चाहिए। कालोनी में एक और ट्रांसफार्मर रखा जाए और पानी की निकासी का उचित प्रबंध होना चाहिए। कालोनी के लोगों के लिए बैंच आदि की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
------
सप्ताह में एक दिन आते हैं सफाई कर्मचारी
कालोनी के लोगों ने कहा कि सप्ताह में एक दिन सफाई कर्मचारी आते हैं। कहने के बावजूद कालोनी में सफाई व्यवस्था को पलीता लग रहा है। खाली प्लाटों में गंदगी डाल दी जाती है जिसे साफ नहीं किया जाता है। नियमित रूप से सफाई कर्मचारी आने चाहिए।
----
कूड़ा उठाने भी रोज नहीं आती नगर पालिका की गाड़ी
गयूर आसिफ और मोहम्मद कासिफ ने बताया कि नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी रोज नहीं आती है। इससे गंदगी जमा हो जाती है। गंदगी जमा होने से कालोनी के लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ता है जबकि कूड़ा उठाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी रोज आनी चाहिए। गयूर आसिफ ने बताया कि कालोनी 2022 में नगर पालिका में शामिल हो गई थी।
---
कालोनी में होने चाहिए सरकारी नल
कालोनी के लोगों ने कहा कि कभी कभी बिजली कई दिन के लिए गायब हो जाती है। ऐसे में कालोनी में पानी का संकट गहरा जाता है। पानी की सुविधा कालोनी के लोगों को उपलब्ध कराने के लिए कालोनी में सरकारी नल की व्यवस्था होनी चाहिए। एक भी नल नहीं है। कम से कम तीन से चार नल कालोनी में होने चाहिए।
----
सुझाव
कॉलोनी में बिजली का लोड कम करने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
कॉकालोनी में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए।
कॉलोनी में सरकार नल की व्यवस्था होनी चाहिए।
जर्जर हाल में पड़ी सड़कों का निर्माण कराया जाए।
जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए, नालियों को बनवाया जाए।
-------
शिकायतें
आवारा कुत्तों को पकड़वाए नगर पालिका।
कॉलोनी में पार्क बनें और कालोनी का होना चाहिए सौन्दर्यकरण।
जर्जर सड़कों का शीघ्र होना चाहिए निर्माण।
जल निकासी न होने से नालियों से सड़क पर आ रहा पानी।
कूड़ा उठाने के लिए रोज नहीं आती नगर पालिका की गाड़ी।
----
हमारी भी सुने
आवारा कुत्तों के कारण कॉलोनी की सड़कों पर निकलना दुश्वार है। 80 से अधिक कुत्ते दिन रात सड़कों पर दौड़ते भौंकते हैं। कई बच्चों को आवारा कुत्ते काट चुके हैं। तुरंत इस ओर नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए। - समीना आसिफ।
----
गर्मियों में लो वोल्टेज की समस्या के कारण घर में काम करना मुश्किल होता है। ट्रांसफार्मर रखवा कर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। - रीना इमरान।
-----
नई आबादी होने के कारण रात के समय पुलिस गश्त जरूरी है। किंतु कई महीने से रात को कोबरा बाइक पुलिस नहीं आ रही है। पुलिस गश्त शुरू किया जाए। - मुमताज जहां।
----
टूटी हुई नालियों के कारण जगह पानी इकट्ठा होता है। जिससे मक्खी मच्छर और तरह-तरह के बीमारी फैलाने वाले जीव जंतु उत्पन्न होते हैं। इस ओर पालिका को तुरंत ध्यान देना चाहिए। - नुसरत खान।
-----
सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण बरसात में सांप तथा बिच्छू घरों में घुस आते हैं। इस ओर भी नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए। - मुनव्वर जहां
----
कचरे की गाड़ी प्रतिदिन न आकर दो तीन दिन का गैप कर देती है। जिस कारण घरों के अंदर गीले और सूखे कचरे के ढेर लग जाते हैं। गाड़ी का प्रतिदिन आना सुनिश्चित किया जाए। - खुर्शीदा इक बाल।
----
सफाई कर्मचारी (महिलाएं) बहुत कम आती हैं। जिस कारण सड़कों पर कूड़े कचरे की भरमार रहती है। सफाई कर्मचारी महिलाओं का नियमित आना अनिवार्य किया जाए। - कमर जहां।
----
कालोनी का सौन्दर्यकरण होना चाहिए। पार्क की व्यवस्था होनी चाहिए तथा आवारा कुत्तों को पकड़वाना बेहद जरूरी है। जल निकासी होनी चाहिए।
- महजबी।
----
अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, सड़क एवं नालियों का निर्माण, आवारा कुत्तों की धरपकड़, सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति, कॉलोनी की मुख्य आवश्यकताएं हैं। चेयरपर्सन एवं अधिशासी अधिकारी प्रमुखता से नए क्षेत्रों में कार्य करवा रहे हैं। इस नवविकसित क्षेत्र में भी कुछ कार्य करवाने की कृपा करें। - गय्यूर आसिफ।
-----
कॉलोनी में सड़कों की समस्या सबसे बड़ी है। अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें जल्द बननी चाहिए। इससे कालोनी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। - अब्दुल हलीम खां, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य
----
ट्रांसफार्मर न होने के कारण गर्मियों में विद्युत आपूर्ति बहुत खराब रहती है। कॉलोनी में नया टांसफार्मर रखवा कर विद्युत व्यवस्था बहाल की जाए।
- अली सज्जाद।
----
अन्य समस्याओं के साथ-साथ पानी की सही निकासी न होना भी कॉलोनी के एक बड़ी समस्या है। जल निकासी के उचित प्रबंध होने चाहिए।-कर इस और ध्यान दें। - मुहम्मद इमरान
----
सड़क ना बन पाने के कारण नालियां भी नहीं है जहां नाली हैं वह टूटी हुई हैं। सड़क और नाली दोनों का बनना जरूरी है। इस समस्या पर ध्यान दिया जाए। - मुहम्मद जकी
----
प्रदेश सरकार नई आबादी वाले क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। अत: इस नई कॉलोनी में भी विकास संबंधी कार्यों के साथ साथ सौंदर्यीकरण भी किया जाना चाहिए। - रफीक अहमद।
------
सफाई कर्मचारी तथा गाड़ी के नियमित न आने से आसपास के प्लॉट्स में कचरे की ढेर लग गए हैं। जिसके कारण बीमारी फैल सकती है। उनकी सफाई नियमित रूप से कराई जाए। - मुहम्मद काशिफ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।