रेस्क्यू कर स्पेक्टेक्लेड कोबरा सांप पकड कर जंगल में छोडा़
यहां स्थित आवासीय कालोनियों में सांप निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। कार्बेट टाईगर रिजर्व के रेस्क्यू दल द्वारा बेहद खतर नाक तथा अक्रामक कोबरा को पकड़कर जंगल में...
यहां स्थित आवासीय कालोनियों में सांप निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। कार्बेट टाईगर रिजर्व के रेस्क्यू दल द्वारा बेहद खतर नाक तथा अक्रामक कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
बुधवार को सुबह यहां नई कालोनी स्थित आवास संख्या ए-93 निवासी संजीव कुमार द्वारा कार्बेट टाईगर रिजर्व के रैस्क्यू दल को घर में कोबरा की मौजूदगी सम्बन्धी जानकारी दी गई। अन्य साथियों सहित मौके पर पंहुचे कार्बेट रैस्क्यू दल के प्रभारी कुमार दीपक द्वारा करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बामुश्किल वहां मौजूद स्पेक्टेक्लेड कोबरा (दुर्लभ) प्रजाति के सांप को रेस्क्यू करके जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। रैस्क्यू दल द्वारा सांप को पकड़कर वनकर्मियों की मौजूदगी में जंगल में छोड़ने के बाद लोगों ने राहत महसूस की।- जंगलों से सटी कालोनियां होने के कारण यहां सांपों की मौजूदगी अधिक है। आबादी काम होने से जंगल बड़ा है। विभागीय स्तर पर जून-जुलाई माह के दौरान यहां आवासीय कालोनियों से 5 दर्जन से अधिक सांपों का रेस्क्यू किया गया।- केएस खाती, उप वनसंरक्षक , कार्बेट टाईगर रिजर्व, कालागढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।