हो जाइए तैयार, जुलाई में आएंगे बैक पेपर फॉर्म

मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध यूजी-पीजी के ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल फाइनल सेमेस्टर के बैक पेपर के फॉर्म इसी महीने जारी हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी अगस्त में फॉर्म की प्रक्रिया...

हिन्दुस्तान टीम बिजनौरFri, 14 July 2017 09:58 PM
share Share

मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध यूजी-पीजी के ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल फाइनल सेमेस्टर के बैक पेपर के फॉर्म इसी महीने जारी हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी अगस्त में फॉर्म की प्रक्रिया पूरी कराते हुए सितंबर में बैक पेपर कराने की तैयारी में है। ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल के रुके हुए रिजल्ट जल्द ही जारी हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को कॉलेजों और वेबसाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।यूनिवर्सिटी के अनुसार ट्रेडिशनल कोर्स में यूजी के सभी रिजल्ट आ चुके हैं। बीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष प्राइवेट के रिजल्ट जल्द ही आ जाएंगे। यूनिवर्सिटी के अनुसार यूजी-पीजी में प्रोफेशनल कोर्स के सेमेस्टर रिजल्ट भी इसी महीने आ जाएंगे। ऐसे में छात्रों के बैक परीक्षा फॉर्म इसी महीने ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के अनुसार प्रोफेशनल कोर्स में फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को भी इसी दौरान बैक पेपर फॉर्म भरने की छूट रहेगी। यूनिवर्सिटी के मुताबिक सितंबर में बैक पेपर शुरू हो जाएंगे। वहीं, यूनिवर्सिटी जल्द ही प्रोफेशनल कोर्स में सभी सेमेस्टर में परीक्षा के बाद ही बैक पेपर की सुविधा पर विचार कर रही है, लेकिन फिलहाल इसमें पेपर की संख्या बड़ी परेशानी है। यूनिवर्सिटी इसके विकल्प पर विचार कर रही है ताकि छात्रों को हर सेमेस्टर में उसी वर्ष बैक देते हुए पास होने का विकल्प मिल सके। यूनिवर्सिटी की बैक परीक्षा में करीब डेढ़ लाख छात्र शामिल होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें