Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRajeshwar Singh Welcomed in Dhampur Government s Commitment to Doubling Farmers Income

किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध करा रही सरकार : राजेश्वर सिंह

Bijnor News - धामपुर में बीज राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय को दुगना करने के प्रयास में लगी हुई है। मंत्री बिजनौर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 6 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

धामपुर। बीज राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह का नगर आगमनपर भव्य स्वागत किया गया। नगीना चौराहा स्थित डॉ. एनपी सिंह के आवास पर भाजपाइयों ने बीज राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह का फूल माला से स्वागत किया गया। राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों को अच्छा बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय दुगनी करने का कार्य कर रही है। जिसके लिए सरकार दिन-रात प्रयास करने में लगी हुई है। किसानों की आय दुगनी हो जाए, इस प्रयास सरकार लगातार जुटी है। मंत्री बिजनौर कार्यक्रम से मुरादाबाद जाते हुए धामपुर रूके। स्वागत करने वालों में डॉ. शिखा सिंह, डॉ. अनिल सक्सेना, कुंवर आशीष राजपूत, इंजीनियर अनिल कुमार, नागेश्वर दयाल सिंह, सभासद संतोष राजपूत, मास्टर अनिल कुमार सिंह, डीएस चौहान, भूपेंद्र सिंह, मनोज चौहान आदि भाजपाई शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें