आरपीएफ कर्मियों को यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दिए दिशा निर्देश
Bijnor News - नजीबाबाद में रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने थाने का निरीक्षण किया और कुंभ मेला की सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट दूसरे तल पर बनाने की...
नजीबाबाद। रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने थाने का निरीक्षण किया और प्रयागराज में होने वाले कुंभ के आयोजन को लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट दूसरे तल पर बनाए जाने को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्राचार करने की बात कही। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त शानमग वेडिवेल एस ने रेलवे सुरक्षा बल थाना नजीबाबाद का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को प्रयागराज में आयोजित कुंभ के दौरान सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए। मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि यह उनका वार्षिक निरीक्षण है, विशेष रूप से प्रयागराज में आयोजित कुंभ के लिए सभी रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि जल्द ही रेलवे सुरक्षा बल नजीबाबाद को आवागमन के लिए बोलेरो गाड़ी उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
कर्मचारियों के सामने बिना वाहन के होने वाली समस्याओं का समाधान हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरपीएफ का थाना भविष्य में नीचे के तल पर ही रहे इस संबंध में रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 और 480 पर बने फ्लाईओवर ब्रिज में जीना ना होने के संबंध में कहां की यह एक गंभीर सुरक्षा का विषय है और इस संबंध में भी राज्य सरकार के संबंधित विभाग को पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा। साथ ही रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट दूसरे तल पर बनाए जाने को लेकर आने वाली परेशानियों के संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्राचार करने की बात कही।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी डीएस चौहान, सुरेंद्र सिंह, योगेश कुमार आदि रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।