Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRailway Mock Drill Causes Panic Among Employees and Passengers in Najibabad

ट्रेन डिरेल की सूचना पर मचा हड़कंप, दौड़े रेलवे अधिकारी

Bijnor News - सोमवार को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कोटद्वार पैसेंटर ट्रेन की डिरेल होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। रेलवे कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत की सांस ली जब पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल थी। यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 25 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
 ट्रेन डिरेल की सूचना पर मचा हड़कंप, दौड़े रेलवे अधिकारी

सोमवार को अचानक रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। रेलवे कन्ट्रोल से नजीबाबाद कोटद्वार रेल ट्रेक पर अचानक कोटद्वारा पैसेंटर ट्रेन की डिरेल की सूचना जारी हुई थी। सूचना पर रेलकर्मी घटना स्थल पर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंच कर सभी ने राहत की सांस ली जब पता चला कि रेलवे मुरादाबाद डीविजन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। सोमवार को दिन में एक बजकर 30 मिनट पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कंन्ट्रोल रूम से सूचना दी गई कि कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 54388 पैसेंजर जाफरा के निकट अचानक डिरेल हो गई। डिरेलमेंट की सूचना पर नजीबाबाद से स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा, सीएमआई आर के मीणा, एडीएन दिनेश शर्मा, पीडब्ल्आई पंकज शर्मा, आरपीएफ दरोगा सुरेन्द्र सिंह, जीआरपी प्रभारी पवन चौधरी अपने स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उधर मुरादाबाद व हरिद्वार से टीआरडी एवं मेडिकल वैन रवाना हो गई। जो अगवानपुर व लक्सर से वापस भेज दी गई।

बताया गया कि डीआरएम के आदेश पर टीआई सेफ्टी आशीष राय की ओर से घटना के समय सुरक्षा एवं संरक्षा को लेकर व्यवस्थाओं को परखने व ट्रेन हादसे के समय रेलवेकर्मी और प्रशासन की सजगता की जांच करने के लिए रेलवे द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। सूचना जारी होने के बाद एसडीएम विजय शंकर, तहसीलदार अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गये।

लगभग एक घन्टे रोकी गई ट्रेन

कोटद्वार नजीबाबाद के बींच में रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन के डिरेल होने की सूचना के बाद यात्रियों में सुगबुगाहट शुरू हो गई कि आखिर अचानक ट्रेन को क्यो रोका गया। अचानक ट्रेन रूकने से यात्री एक दूसरे से ट्रेन रोकने का कारण जानने में लग गये। यात्रियों को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी उन्हें विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कार ट्रेन रोकने की बात कही गई। दिन में एक बजकर 30 मिनट से दो बजकर 30 मिनट तक ट्रेन को रोका गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें