Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरRailway Department Removes Illegal Encroachments at Najibabad Station

डीआरएम मुरादाबाद के आदेश पर हटवाया अतिक्रमण

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर डीआरएम मुरादाबाद के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी मशीन का उपयोग कर ठेलों और खोके वालों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने से नालों की सफाई संभव होगी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:55 PM
share Share

नजीबाबाद। डीआरएम मुरादाबाद के निर्देश पर रेलवे विभाग ने रेलवे स्टेशन के बाहर जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटवाया। अवैध अतिक्रमण हटाए जाने से खोके व ठेलो वालों में हड़कंप मच गया। शनिवार को डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार के निर्देश पर रेलवे स्टेशन के बाहर नाले के ऊपर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। आईओडब्लु पंकज शर्मा, जूनियर इंजीनियर जय सिंह व मुख्य कार्यालय अधीक्षक इरफान अंसारी के नेतृत्व में विभाग ने आरपीएफ बल के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया गया। जिससे को ठेले व खोके रखकर जीवन व्यापन करने वालों में हड़कंप मच गया। आईओडब्लु पंकज शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर नालों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण नालों की सफाई नहीं हो पा रही है और नालों का गंदा पानी कॉलोनी के अंदर घुस रहा है। डीआरएम के आदेश पर अवैध कब्जा हटा दिया गया है जल्द ही नगर पालिका से संपर्क कर डालो की सफाई करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें