Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरRacquite snakes from residential colonies and leave them in the forest

रैस्‍क्‍यू कर आवासीय कालोनियों से सांप पकड़ कर जंगल में छोड़े

कार्बेट टाईगर रिजर्व के रैस्क्यू दल द्वारा कालागढ की आवासीय कालोनियों से दो दिन के भीतर छह से अधिक सांप रैस्क्यू करके वनकर्मियों की मौजूदगी में जंगल में छोडने जाने से लोगों ने राहत की सांस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 26 Aug 2020 10:23 PM
share Share

कार्बेट टाईगर रिजर्व के रैस्क्यू दल द्वारा कालागढ की आवासीय कालोनियों से दो दिन के भीतर छह से अधिक सांप रैस्क्यू करके वनकर्मियों की मौजूदगी में जंगल में छोडने जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।

कार्बेट रैस्क्यू दल के प्रभारी कुमार दीपक ने बताया कि नई कालोनी स्थित आवास संख्या ए-12 में मौजूद जहरीले करैत, आवास संख्या डी-81 से अजगर तथा डी-66 व 77 से चैकर्ड कीलबैक सहित बी-50 में घुसे रेट स्नैक प्रजाति के सांपों को रैस्क्यू किया गया। वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय कालोनी निवासी नन्दू के आवास संख्या सी-616 में छिप कर बैठे बेहद खूबसूरत तथा दुर्लभ ब्रोंजबैक ट्री स्नैक प्रजाति के सांप को रैस्क्यू करके अलग-अलग स्थान पर जंगल मंे सुरक्षित छोड़ दिया गया। कार्बेट टाईगर रिजर्व के रैस्क्यू दल द्वारा रैस्क्यू करके सांपों को पकडने के बाद वनकर्मियों की मौजूदगी में जंगल में छोडे जाने के बाद लोगों ने राहत महसूस की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें