Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरQuality Resolution of Complaints Emphasized at Tehsil Samadhan Day

तहसील समाधान दिवस में 19 शिकायतें दर्ज, दो का मौके पर हुआ निस्तारण

नगीना में एडीएम प्रशासन विनय कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर होना चाहिए। तहसील समाधान दिवस में 19 शिकायतें आईं, जिनमें से केवल 2 का निस्तारण हुआ, जबकि 17 पेंडिंग रहीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 16 Nov 2024 11:11 PM
share Share

नगीना। एडीएम प्रशासन विनय कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर होनी चाहिये। शिकायतकर्ताओं का भी संतुष्ट होना ज़रूरी है। तहसील समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता व उपजिलाधिकारी मांगे राम चौहान के संचालन में 19 शिकायते आईं, जबकि मौके पर केवल 2 का ही निस्तारण हो सका, जबकि 17 पेंडिंग रहीं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण होना चाहिये। तहसील समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण राम अर्ज़, सीओ भारत कुमार सोनकर, तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार एडीओ पंचाय, एसडीओ विधुत, नगर पालिका से ईओ, मुनीर अहमद सहित तहसील स्तर के सभी अधिकारी व सर्किल के सभी थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें