आतंकवाद के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
Bijnor News - नजीबाबाद में आतंकवाद के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। एकल अभियान अंचल केंद्र की ओर से आयोजित केंडलमार्च में नगर के गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया। सभी ने दिवंगतों को...

आतंकवाद के विरोध में लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा। नजीबाबाद में एकल अभियान अंचल केंद्र नजीबाबाद की ओर से आतंकवाद के विरोध में सड़क पर उतर कर केंडलमार्च निकाला। अंचल केन्द्र पर आयोजित रैली में नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं संगठन के सभी कार्यकर्ता युवा शक्ति, मातृ शक्ति सहित सम्पूर्ण समाज ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी और नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। अंचल के ग्राम संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार, सम्भाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक बहन शीला सिंह,अंचल-समिति एके गहलोत, सचिव पवन शर्मा, रविन्द्र काकरान, द्रवित गुप्ता, जगदीश जोशी, सोमपाल राठी, मनोज आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।