प्रदेश स्तरीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा राउंड शुरू
Bijnor News - प्रदेश स्तरीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बाखरपुर और हरचंदपुर के बीच पहला मैच खेला गया। हरचंदपुर ने 69 रन बनाकर बाखरपुर को 50 रन का लक्ष्य दिया। बाखरपुर 49 रन ही बना सकी। हरचंदपुर के प्रमोद ने 5...
नांगल सोती। सोफतपुर स्पोर्ट्स अकैडमी में चल रहे प्रदेश स्तरीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी टीमों के लीग मैच पूरे होने के बाद दूसरे राउंड का पहला मैच खेला गया। जिसमें बाखरपुर टीम का मुकाबला हरचंदपुर टीम से हुआ। बाखरपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, हरचंदपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट गवांकर 69 रन बनाए। जिसमें महताब ने 16 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। बाखरपुर टीम के हिमांशु ने हरचंदपुर के तीन विकेट झटके, दूसरी पारी में बाखरपुर के बल्लेबाज रनों का पीछा करते हुए अपने निर्धारित आठ ओवर में 7 विकेट पर 49 रन ही बना सके। साजिद ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। जबकि हरचंदपुर के प्रमोद ने पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया। अंपायर सन्नी और आशीष की देखरेख मे दूसरे राउंड का पहला मैच कराया गया। टूर्नामेंट में पहले लीग मैचों में 64 टीमों ने प्रतिभाग किया है। मैच में कपिल राणा, डॉ अरुण कुमार, तुषार, हनी जट राणा, हर्ष, नकुल, अनुज, टीकम, राहुल, अजय आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।