साहिबाबाद में जीएसटी के उत्पीड़न को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन
साहिबाबाद में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में तस्लीम अहमद ने कहा कि व्यापारी के खिलाफ इस...
साहिबाबाद, मोहन नगर जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारी के उत्पीड़न की घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारी सड़कों पर उतरकर व बैठक में विरोध व्यक्त किया। रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गुरुद्वारा रोड पर नगर अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह की अध्यक्षता व नगर महामंत्री संदीप जोशी के संचालन में हुई। बैठक में युवा प्रदेश प्रभारी तस्लीम अहमद इदरीसी ने कहा है साहिबाबाद की घटना से पूरे प्रदेश का व्यापारी नंगा हो चुका है। इस तरह किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हीने कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिये पता लगा है साहिबाबाद मोहन नगर स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय पर सम्मानित व्यापारी अक्षय जैन को अपने कपड़े उतारकर अपनी सफ़ाई देनी पड़ी। घूस खोरी का वीडियो चल रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल इस घटना की कड़ी निंदा करता है। हमारा संगठन पीड़ित व्यापारी के साथ खड़ा है। व्यापारी सरकार से माँग करता है ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो। बैठक के बाद व्यापारियों ने अपनी अपनी शर्ट उतारकर अधिकारियों के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता प्रदेश प्रभारी तस्लीम अहमद, नगराध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह, नगर महामंत्री संदीप जोशी, मुकुल गुप्ता लालववंत कुमार, मयंक चौहान, सरदार परविंदर सिंह विक्की, शाहनवाज़ मलिक, साहिल ख़ान, असलम मलिक व जिलाध्यक्ष लखनऊ सरदार बिल्लू सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।