Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरProtests Erupt as AIMIM and Bhim Army Demand Action Against Yati Narsinghanand s Offensive Remarks

नबी की शान में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जताया रोष

किरतपुर में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमीन और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने यति नरसिंहानंद महाराज की नबी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विरोध जताया। उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 4 Oct 2024 07:03 PM
share Share

किरतपुर। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमीन व भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह को थाने पहुंच कर एक ज्ञापन दिया, जिसमें यति नरसिंहानन्द महाराज द्वारा नबी की शान में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर गहरा रोष प्रकट किया गया तथा महाराज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की माँग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि एक विडिओ जोकि यति नरसिहानंद महाराज द्वारा वायरल की जा रही है जिसमें महाराज के द्वारा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुने के उद्देश्य से मोहम्मद साहब व मुस्लिम समुदाय की धार्मिक पुस्तक कुरान शरीफ के बारे में आपतितजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे सुनकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। इसलिए हमारी मांग है महाराज के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएं।

ज्ञापन देने वालो में एम आई एम के नगर अध्यक्ष मोलाना हबीबुररमान, अब्दुल सलाम खान आज़ाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार भारती, मौलाना अतीकु रहमान सऊद सिद्दीकी मो. गुलजार, देवेन्द्र कुमार, वकील अहमद, शहजाद अहमद, शराफत राहत अली, आसपा नगर अध्यक्ष दानिश कुरेशी, नगर उपाध्यक् उसामा, धर्मेन्द्र जिला पंचायत सदस्य,परवेज रिजवी, मोहम्मद अफजल हक अली, डॉक्टर विकास कुमार, मो. शारिब आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें