बसपा के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में दिया धरना
Bijnor News - बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अमर्यादित टिप्पणियों के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि 17 दिसंबर को संसद में बाबासाहब के...
डा. भीमराव आम्बेडकर पर हुई टिप्पणी के विरोध में बसपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना देकर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मंगलवार को ज्ञापन में मुख्य मंडल प्रभारी उत्तराखंड प्रभारी सतपाल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहास पूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है । यह अशोभनीय है और जिसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश है।
धरना प्रदर्शन में ब्रहमपाल ,दीपक राज, संजय प्रधान, धर्मपाल सिंह ,अखिलेश हितेषी, राजवीर सिंह, अमित चौधरी, संजय पाल, सचिन कुमार , विनोद कुमार ,नरेश कुमार ,प्रमोद कुमार, करतार सिंह ,बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।