Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsProtest Against Police Brutality in Sherkot Demands Action for Misconduct

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ एएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

Bijnor News - धामपुर के शेरकोट में पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ एक दर्जन लोगों ने एएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने रात में गीता देवी के घर में घुसकर जाति सूचक शब्दों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 17 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

धामपुर। पुलिस उत्पीड़न के विरोध में शेरकोट के एक दर्जन लोगों ने एएसपी ऑफिस पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी पुलिस कर्मियों पर रात्रि में जबरन घर में घुसकर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला सामना सराय निवासी गीता देवी पत्नी अरविंद कुमार ने अपने परिजनों के साथ एएसपी कार्यालय पहुंचकर शेरकोट पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है की 16 जनवरी की रात्रि कुछ लोगों ने गीता देवी के घर का दरवाजा खटखटाया। जब उसने दरवाजा खोल कर देखा तो पुलिसकर्मी दरवाजे पर खड़े हैं। आरोप है कि दरवाजा खुलते ही चारों पुलिस कर्मी जबरन घर में घुस गए।

पुलिस कर्मियों ने घर में घुसते ही कमरों में पति की गिरफ्तारी को तलाशी अभियान शुरू कर दिया। घटना के दिन पति रिश्तेदारी में एक मौत में गए हुए थे। महिला के लाख बताने के पर भी पुलिसकर्मी गाली गलौज अभद्रता पर उतर आए। आप है कि पुलिस कर्मियों ने महिला को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मामले को लेकर परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। प्रदर्शनकारियोंने एएसपी से मामले में जांच कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर एएसपी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें